Google Adsense Account Approval Trick 2021 Hindi

Google Adsense Account Approval Trick 2021 Hindi

1. Custom Domain का Use करे

आपको top level domain का चुनाव करना चाहिए जैसे .com, .in, .net इत्यादि फ्री का डोमेन या sub domain का इस्तेमाल ना करें ऐसे में आपको google adsense Approval मिलना मुश्किल हो जाएगा।
लेकिन आप जो Free में मिल रहे है .tk, .ga, .ml जैसे domain का use ना करें क्युकी ऐसे free domain पर आपको AdSense approval नहीं मिलेगा

2.Write High Quality Content

high quality content का मतलब है कि एक तो आपका आर्टिकल में कम से कम हजार शब्द तो होने ही चाहिए और अगर इससे भी ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है। और adsense approval trick में क्वालिटी कंटेंट को ही सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है।

Content is the King इसका मतलब है Content ही राजा है content यानी कि आपकी पोस्ट में जो आपने जो लिखा है वो। Original Content का मतलब होता है कि आपने जो लिखा है वो आपने खुद लिखा है कहीं से Copy नहीं किया है और High Quality Content का मतलब होता है कि आपने जो लिखा है वो नया और unique है और बाकी दुसरे Blog से अलग है

आपका Content copyright है कि नहीं यह Check आप Dupli Checker पर जाके Check कर सकते है

और आपका Content कोई Copy कर रहा है यह Check करने के लिए यहां जाएं Siteliner Tool
अगर आप 300 शब्दों से नीचे का आर्टिकल लिखते हैं तो आपका यह आर्टिकल सर्च इंजन में कभी लाइक नहीं करेगा क्योंकि इस आर्टिकल को गूगल अधूरा जानकारी मानेगा तो आप 300 शब्दों के ऊपर 500, 700 या फिर 1000 शब्दों का एक आर्टिकल लिखें।

और संभव हो तो हजार के ऊपर ही शब्दों वाला आर्टिकल लिखें आप चाहे तो 15 सौ 2000 या 3000 शब्दों का आर्टिकल लिख सकते हैं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा शब्दो वाला आर्टिकल ही सर्च इंजन में टॉप में रैंक करता है

3.Blog पर Pages का होना जरुरी है

जब हम एक नया blog बनाते हैं तो वहां पर सबसे पहला काम चार पेज बनाना होता है about us, contact us, privacy policy, term condition इन 4 पेजेस को बनाने के बाद ही हम अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना शुरू करते हैं और ऐसा ही होना भी चाहिए।


 

Previous
Next Post »